श्री सुंदरी शक्ति पीठ (Shri Sundari Shakti Peeth) मंदिर जम्मू कश्मीर के लद्दाख में स्थित है। यहाँ पर देवी सुंदरी के साथ भगवान शिव के शिवलिंग को मुख्य रूप से पूजा जाता है। इस शक्ति पीठ को एक अन्य नाम से भी जाना जात है, जिसे भारत के विभिन्न छेत्रों में श्री पर्वत शक्ति पीठ कहा जाता है। जो भक्तगण मंदिर की प्रमुख देवी की प्रतिमा के दर्शन के लिए इच्छुक हैं उन्हें आर्टिकल में बताई गई यात्रा विवरण को जरुर पढना चाहिए। इसके आलावा आप आर्टिकल में आगे मंदिर का इतिहास, रहस्य और मंदिर के आस पास अन्य दार्शनिक स्थलों के बारे में जानेंगे।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर का इतिहास | Shri Sundari Shakti Peeth Temple History in Hindi
ऐतिहासिक अनुमानित तथ्यों के अनुसार श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) आज से 800 वर्ष पुराना है, लेकिन इस बात की पृष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। अन्य जानकारियों के अनुसार यह मंदिर आंध्रप्रदेश, और असम के जैनपुर में भी स्थित है।
ऐतिहासिक ग्रंथो के अनुसार इस शक्ति पीठ का जुडाव 51 शक्ति पीठों से है जोकि देवी सती के शरीर के विभिन्न अंगों के निपात को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: चंद्रभागा शक्ति पीठ (Chandrabhaga Shakti Peeth) मंदिर का इतिहास
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर की संरचना | Shri Sundari Shakti Peeth Temple Architucture
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) की वास्तुकला नागर शैली का एक उदाहरण है। मंदिर की बाहरी दीवारों पर देवी तथा देवताओं की चित्रकारियों की नक्काशियां की गई है। मंदिर के गर्भ ग्रह में मुख्य देवी के काली रूप में दर्शन किए जा सकते हैं। मंदिर के अंदर स्थित देवी काली की मूर्ति को फूल, मालाओं तथा लाल कपड़े से सुसज्जित किया गया है। इसके साथ मंदिर में एक विशाल शिवलिंग स्थापित किया गया जिसकी ऊंचाई लगभग 30 इंच है।
मंदिर में स्थित पुरोहितों का कहना है कि देवी काली की मूर्ति को एक विशेष काले रंग के पत्थर से निर्मित किया गया है। एक अन्य मान्यता के अनुसार इस काले पत्थर में अनेकों गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह मूर्ति हजारों साल तक सुरक्षित रहेगी।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर की महत्वपूर्ण जानकारियां
मंदिर का नाम | श्री सुंदरी शक्ति पीठ (Shri Sundari Shakti Peeth) |
मंदिर के प्रमुख देवता | देवी श्री सुंदरी, देवता सुन्दरानंद |
मंदिर से जुडी एक घटना | मंदिर के पास देवी सती के बाएं पैर की पायल का निपात होना। |
मंदिर की जगह | लद्दाख, जम्मू कश्मीर (भारत) |
मंदिर से जुड़े प्रमुख त्यौहार | नवरात्रि, शिवरात्रि, दुर्गापूजा, विजयादशमी |
मंदिर में बोली जाने वाली भाषाएं | हिंदी, इंग्लिश, अन्य स्थानीय भाषाएँ |
मंदिर का निर्माणकाल | 800 वर्ष पूर्व |
मंदिर का समय | प्रातः काल 5 – रात्रि 10 बजे तक |
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर के रहस्य | Shri Sundari Shakti Peeth Temple Facts in Hindi

भारत के विभिन्न शक्ति पीठों में से एक श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर, मुख्य देवी सुंदरी जी को समर्पित है। मंदिर में देवी के अलावा सुंदरानंद जी की भी पूजा आराधना की जाती है। आज भी मंदिर से जुड़े अनेकों रहस्य बताए जाते हैं, जिसके बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप भी उन्ही भक्तगणों में एक है तब आपको मंदिर से जुड़े निम्नलिखित रहस्यों को जरूर पढना चाहिए।
- श्री सुंदरी मंदिर के पास देवी सती के दाएं पैर की पायल का निपात हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप यहाँ पर श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) की स्थापना की गई।
- श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में मुख्य देवी का नाम श्री सुंदरी तथा मुख्य देवता का नाम सुंदरानंद है।
- श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) को श्री पर्वत शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है।
- श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के अंदर हिंदू तथा बौद्ध संस्कृति के वातावरण को देखा जा सकता है।
- एक मान्यता के अनुसार मंदिर में रहने वाले पुरोहितों द्वारा बताया जाता है कि जो भक्तगण श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के दर्शन करने आते हैं, उनके दिल तथा दिमाग में एक अद्भुत शांति का अहसास प्राप्त होता है।
- एक अन्य मान्यता के अनुसार श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में होने वाले प्रमुख त्योहारों के अवसर पर जो भक्तगण देवी के दर्शन हेतु आते हैं, तथा देवी की पूजा आरधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
- हिंदू धर्म के प्राचीन ग्रंथो के अनुसार भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित श्रीशैलम शक्ति पीठ को, श्री सुंदरी शक्ति पीठ (Shri Sundari Shakti Peeth) का एक अन्य भाग माना जाता है।
- श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के रहस्यमई तथ्य के अनुसार मंदिर में देवी का ध्यान करने पर वेदार्थ का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण त्यौहार | Shri Sundari Shakti Peeth Temple Festivals
संसार में स्थित 51 शक्ति पीठों में देवी की विशेष पूजा तथा अर्चना की जाती है, इसलिए मंदिर में प्रत्येक दिन एक त्यौहार जैसा प्रतीत होता है। लेकिन शक्ति पीठों की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर में देवी सती तथा भगवान शिव से संबंधित त्योहारों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि विभिन्न शक्ति पीठों में देवी सती और भगवान शिव का अंश मौजूद है। वह भक्तगण जो शक्ति पीठ में होने उत्सव के बारे में जानना चाहते हैं, तब उन्हें श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में होने वाले निम्नलिखित त्योहारों के बारे में जरूर जानना चाहिए।
नवरात्री
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में नवरात्रि का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि यह त्यौहार मंदिर के अंदर स्थापित मुख्य देवी से जुड़ा हुआ है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के अंदर 9 दिनों तक देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मंदिर के अंदर मनाया जाने वाला नवरात्रि उत्सव सबसे बड़ा उत्सव है क्योंकि यह त्योहार लगातार 9 दिनों तक चलता है, तथा इसके साथ ही मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मंदिर का सबसे प्रमुख त्यौहार होने के कारण इन दोनों मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। मंदिर में आने वाले सभी भक्तगण देवी की पूजा तथा आराधना करते हैं और अपनी मनोकामनाओं के लिए देवी से प्रार्थना करते हैं।
दुर्गापूजा
दुर्गा पूजा मंदिर में मनाया जाने वाला एक अन्य महत्वपूर्ण उत्सव है। इस दिन मंदिर में देवी सती को दुर्गा के स्वरूप में पूजा जाता है और मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं। मंदिर के पास स्थित लोगों का मानना है कि दुर्गा पूजा के दौरान देवी दुर्गा की अन्य मूर्ति को जलाशय में विसर्जित किया जाता है यह प्रथा केवल मंदिर में ना होकर पूरे भारत में प्रचलित है।
विजयादशमी
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर में विजयदशमी पूजा को भी महत्व दिया जाता है परिणामस्वरूप इस दिन मंदिर को विशेष रूप से सुसज्जित किया जाता है तथा मंदिर में स्थित अन्य देवताओं की पूजा की जाती है।
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि मंदिर में स्थित भगवान शिव को समर्पित है। महाशिवरात्रि का यह त्यौहार फरवरी से मार्च के महीने में मनाया जाता है। इस दिन मंदिर के पुरोहित भगवान शिव की पूजा के अंतर्गत पूरे दिन व्रत रखते हैं तथा भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करते हैं। इस दिन मंदिर में स्थित विशाल शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है और महाशिवरात्रि के अनुसार उन सभी वस्तुओं का भोग लगाया जाता है जिससे भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।
दीपावली
जैसाकि हम सभी को पता है दीपावली एक समान त्यौहार है जोकि पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर में मनाए जाने वाले इस विशेष उत्सव पर मंदिर को चारों तरफ आर्टिफिशियल लाइट द्वारा सुसज्जित किया जाता है। दीपावली उत्सव के दौरान श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में एक विशेष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित होती है, तथा इस मेले में भक्तगण मंदिर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद उठा पाते हैं।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ कैसे पहुंचे | How To Reach Shri Sundari Shakti Peeth Temple

वह भक्तगण जो देवी शक्ति पीठों के प्रमुख भक्त हैं तथा भारत में स्थित विभिन्न शक्ति पीठों के दर्शन करना चाहते हैं। तब उन्हें श्री सुंदरी देवी शक्ति पीठ मंदिर जरूर जाना चाहिए, क्योंकि यह विभिन्न शक्ति पीठों में से एक मुख्य शक्ति पीठ है, जहां पर देवी संसार में सबसे सुंदर रूप में विख्यात है। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे श्री सुंदरी शक्ति पीठ (Shri Sundari Shakti Peeth) को श्री पर्वत शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है, जोकि जम्मू कश्मीर के लद्दाख में स्थित है। जो भक्तगण इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग तथा हवाई जहाज का सफर तय करना होता है। अगर जो भक्तगण मंदिर तक जाने वाले रास्ते से अपरिचित है, तब उन्हें निम्नलिखित यात्रा विवरण को जरूर पढ़ना चाहिए।
सड़क मार्ग द्वारा श्री सुंदरी मंदिर कैसे पहुंचे
जो भक्तगण सड़क मार्ग द्वारा लद्दाख में स्थित इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग उपलब्ध है जिसके माध्यम से आसानी से सुंदरी देवी शक्ति पीठ मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं। भारत के किसी भी स्थान से बस तथा टैक्सी के माध्यम से लद्दाख आसानी से पहुंचा जा सकता है।
ट्रेन के माध्यम से श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर कैसे पहुंचे
जिन भक्तगणों ने श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) पहुंचने के लिए ट्रेन का सफर चुना है उनके लिए यात्रा थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है क्योंकि मंदिर के पास कोई रेलवे स्टेशन मौजूद नहीं है। लेकिन फिर भी आप ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं तब आपको अपने शहर से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन की टिकट बुक करवाना होगा, जोकि लद्दाख में स्थित है। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है। इसलिए आपको रेलवे स्टेशन से टैक्सी की सहायता लेनी पड़ेगी या फिर आप राज्य में चलने वाली बसों की भी मदद ले सकते हैं जोकि आपको श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) तक छोड़ देगी।
एरोप्लेन के माध्यम से श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर कैसे पहुंचे
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) पहुंचने के लिए एरोप्लेन का सफर थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यह सफर सड़क मार्ग तथा रेलमार्ग से अत्यधिक सुविधाजनक साबित हो सकता है। इसलिए जो भक्तगण ऐरोप्लन के जरिए अपने शहर से मंदिर तक पहुंचाना चाहते हैं उन्हें अपने शहर से लेह एयरपोर्ट की फ्लाइट टिकट बुक करवानी होगी। एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है, इसलिए आप लद्दाख में चलने वाले किसी अन्य यातायात के साधनों की मदद से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर के पास अन्य दर्शनीय स्थल | Best Visiting Places Near By Shri Sundari Shakti Peeth Temple
जो भक्तगण श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) जाने का प्लान बना रहे हैं, शायद उन्हें इस बात का पता ना हो, कि इस शक्ति पीठ के पास अनेको दार्शनिक स्थल मौजूद है, जहां पर हजारों संख्या में भक्तगण मंदिर के अलावा उन सभी जगहों पर दर्शन के लिए जाते हैं। जिन भक्तगणों के लिए मंदिर का सफर काफी लंबा है, वह बार-बार मंदिर के दर्शन हेतु नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें मंदिर के साथ आसपास के प्रमुख स्थलों पर जरूर जाना चाहिए। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात से परिचित है कि श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के पास कौन-कौन से दार्शनिक स्थल मौजूद है? अगर आप भी उनमें से एक है तब आपको निम्नलिखित जगहों के बारे में जरुर जानना चाहिए।
- पैंगोंग झील
- मैग्नेटिक हिल
- लेह पैलेस
- शांति स्तूप लेह
- फुग्ताल मठ
- गुरुद्वारा पत्थर साहिब
- खारदुंग ला दर्रा
यह भी पढ़ें: वाराही देवी शक्ति पीठ (Varahi Shakti Peeth Varanasi) मंदिर का इतिहास
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर दर्शन और पूजा समय | Shri Sundari Shakti Peeth Temple Darshan & Puja Timing
श्री सुंदरी शक्ति पीठ (Shri Sundari Shakti Peeth) जम्मू कश्मीर के लद्दाख में स्थित है इसलिए यहां पर सर्दियों के मौसम में अत्यधिक बर्फबारी होती है। बर्फबारी के कारण मंदिर की यात्रा कर पाना थोड़ा कठिन होता है। वहीं गर्मी के मौसम में यहां पर सूरज की किरणें सीधी पड़ती है। इसलिए गर्मी के मौसम में भी मंदिर की यात्रा कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। जो भक्तगण श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के दर्शन कर चुके हैं, उनके अनुसार सितंबर से लेकर अक्टूबर तक का महीना मंदिर में दर्शन हेतु सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस समय ना तो ज्यादा सर्दी पड़ती है और नहीं ज्यादा गर्मी।

इस समय मंदिर की देवी के दर्शन आसानी से किए जा सकते हैं। इसके अलावा मंदिर में प्रातः काल 5:00 बजे के बाद से रात के 10:00 तक मंदिर में दैनिक पूजा आयोजित की जाती है। दोपहर के समय में मंदिर में स्थित पुरोहित कुछ देर के लिए मंदिर का कपाट बंद कर देते हैं क्योंकि इस समय मंदिर के पुरोहितजन विश्राम करते हैं। भक्तगण मंदिर की देवी के दर्शन हेतु मंदिर में सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा शाम के 7:00 से 9:00 तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। मंदिर से जुड़ी दैनिक दिनचर्या की समय सारणी आप नीचे तालिका में पढ़ सकते हैं।
पूजा और दर्शन | समय |
सुबह की पूजा और दर्शन | सुबह 6 – दोपहर 12:40 तक |
शाम की पूजा | शाम 7 – रात्रि 10 बजे तक |
FAQ: Shri Sundari Shakti Peeth
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) कहां पर स्थित है?
लद्दाख, जम्मू कश्मीर।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) की रहस्यमई घटना कौनसी थी ?
मंदिर के पास ही देवी सती के पायल का निपात हुआ था।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) के प्रमुख त्योहार कौन से हैं?
नवरात्री, महाशिवरात्रि, दुर्गा पूजा।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) में कौनसी भाषा बोली जाती है?
हिंदी, इंग्लिश, और स्थानीय भाषाएं।
श्री सुंदरी शक्ति पीठ मंदिर (Shri Sundari Shakti Peeth) जाने के लिए सर्वोत्तम मौसम कब होता है?
सितम्बर और अक्टूबर का महिना।
Share this content: