सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमगीतराधा के सांवरे | Radha Ke Sanware Lyrics | Hansraj Raghuwanshi

राधा के सांवरे | Radha Ke Sanware Lyrics | Hansraj Raghuwanshi

रूथ क्यों है आई राधा कृष्ण की जुदाई की
बात क्यों करते हो कान्हा तुम बिदाई की
रूथ क्यों है आई राधा कृष्ण की जुदाई की
बात क्यों करते हो कान्हा तुम बिदाई की

जो प्रीतम से तुम दूर जाओगे
किसके लिए फिर बंसी तुम बजाओगे
छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे

राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
नैन बावरे, नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे

ना चाहूं मैं महल ये दौलत ना चाँदी ना सोना
मैं तो चाहूं बस तेरे कांधे पे सारा रख सोना
जो हो जाए कृष्णा तू मेरा तो काहे का रोना
पूरा दिल ना मांगू बस देदे दिल में एक कोना

जा तो रहे हो फिर कब मिलोगे
ये तो बता दो तुम सही
किस लोक में होगा मिलन
या फिर होगा भी नहीं

छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
नैन बावरे, नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे

एक वादा क्या जाते-जाते मुझसे करोगे
सासे आखिरी जब मैं लूं क्या पास रहोगे
दूर मुझसे जो हो भी गऐ तो दिल से न होंगे
गम तुम्हें कोई ना हो, हो भी तो मुझसे कहोगे

प्राण त्यागते हुए मुझे बंसी सुनाओगे क्या
आखिरी बार मुझको कांधे पे सुलझाओगे क्या
पूछो ना दिल से आपने मुझे भूल पाओगे क्या
बस भी करो अब मोहन और भी रुलोगे क्या

छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
नैन बावरे, नैन बावरे
राधा के तुम ही हो सांवरे
राधा के तुम ही हो सांवरे

जाओ ना कन्हैया हमसे दूर
जी नहीं पाएंगे, यूं ही मर जाएंगे
जाओ ना कन्हैया हमसे दूर
जी नहीं पाएंगे, यूं ही मर जाएंगे

Share this content:

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular