बुधवार, अक्टूबर 2, 2024
होमगीतजय श्री राम | Jai Shree Ram Lyrics | Swasti Mehul

जय श्री राम | Jai Shree Ram Lyrics | Swasti Mehul

सौभाग्य है जो देख रहे हम राम लला को आते हुए
कलयुग में फिर राम राज्य का भगवा ध्वज लहराते हुए
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग ,
आओ अंगना सजायें
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग ,
मिलके नाचे गायें

हर घर में जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

हर घर में जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

सदियों के संघर्ष से हमने, आज ये शुभ दिन पाया
राम की धुन में लीन हैं सब, हर घर भगवा लहराया

सदियों के संघर्ष से हमने, आज ये शुभ दिन पाया
राम की धुन में लीन हैं सब, हर घर भगवा लहराया

है विशाल, बेमिसाल मंदिर प्रभु राम का
सारा विश्व ले रहा अब नाम अयोध्या धाम का
जयवंत रहे हर युग, मेरे राम हनुमान से
शंखनाद हो रहा सनातन के नाम का

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

एक रहें हम, एक बनें हम, प्रभु श्री राम ने सिखाया
मन का रावण जिसने मारा उसने राम को पाया

दो दो दीपावली, हर साल मनायेंगे
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगे
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे
“स्वस्ति ” के साथ एक स्वर में गायेंगे

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

सौभाग्य है जो देख रहे हम राम लला को आते हुए
कलयुग में फिर राम राज्य का भगवा ध्वज लहराते हुए
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग ,
आओ अंगना सजायें
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग ,
मिलके नाचे गायें

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

Share this content:

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular