बरी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है
बरी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है
हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बीटा नाहाओगे
हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बीटा नाहाओगे
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नाहा लेंगे
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नाहा लेंगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे
जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे
जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे
बरी फुर्सत से भोले हम , तेरे मंदिर में आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है
Share this content: