सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमगीतभोले के मंदिर में | BHOLE KE MANDIR MEIN Lyrics (Bhajan) by...

भोले के मंदिर में | BHOLE KE MANDIR MEIN Lyrics (Bhajan) by Sonu Nigam | Deepali Sathe | Saaveri Verma | Bhushan

बरी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है
बरी फुर्सत से भोले हम, तेरे मंदिर में आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है

हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बीटा नाहाओगे
हमें जब माँ ने ये पूछा, कहा बीटा नाहाओगे
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नाहा लेंगे
जटा से गंगा बहती है, वही हम भी नाहा लेंगे

हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा तुम खाना खाओगे
जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे
जो पालनहार जग के है, हमें भी कुछ खिला देंगे

हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे
हमे जब माँ ने ये पूछा, कहा आराम पाओगे
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे
है भोले की शरण ठंडी, वही हम लेट जायेंगे

बरी फुर्सत से भोले हम , तेरे मंदिर में आये है
की आते देर हो जाएगी, घर में बोल आये है

Share this content:

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular