ऐसा सुन्दर मुख प्रभु का, देखते ही रह गए
आँखे सबकी छलक गयी और, प्रभु जी हमको मिल गए
सोये भाग जगाये तुमने, चारो तीरथ पा लिया हमने
कुछ भी नहीं ये काया तुम बिन, इसमें प्राण तुम्हे से है
ये चमक ये दमक, फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हइ से है
ये चमक ये दमक, फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हइ से है
इठला के पवन, चूमे प्रभु के चरण
बगिया में बहार तुम्हइ से है
मधुर मधुर मुस्कनिया, कजरारी प्यारी अँखिया
लग जाये न कही नजरिया, दुनिया लेती बलैयां
मधुर मधुर मुस्कनिया, कजरारी प्यारी अँखिया
लग जाये न कही नजरिया, दुनिया लेती बलैयां
रूप से हमको थाम लिए हो, माया को भी मोह लिए हो
कुछ भी नहीं ये दुनिया तुम बिन, ये सुन्दर तुम्हइ से है
ये चमक ये दमक, फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हइ से है
इठला के पवन, चूमे प्रभु के चरण
बगिया में बहार तुम्हइ से है
ये चमक ये दमक, फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हइ से है
ये चमक ये दमक, फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हइ से है
ये चमक
Share this content: